Wednesday 30 May 2018

Dare nabi par pada rahunga

दरे नबी  पर पड़ा रहूँगा , पड़े ही  रहने से  काम होगा
कभी तो किस्मत खुलेगी मेरी कभी तो मेरा सलाम होगा

ख़िलाफ़े माशूक कुछ हुआ है , ना कोई आशिक से काम होगा
खुदा भी होगा उधर ऐ दिल जिधर वो  आली मोकाम होगा

किये ही जाऊंगा अर्जे मतलब , मिलेगा जबतक न दिल  का मतलब
ना शाम मतलब की सुबह होगी न ये फशाना तमाम होगा

जो दिल से है मायिले पयम्बर , ये उसकी पहचान है मुकर्रर
की हर  दम उस बे नवा  के लब पर दरूद होगा सलाम होगा

इसी तवक्को पे जी रहा हु , यही तमन्ना जीला रही है
निगाहे लुत्फ़ो करम न होगी तो मुझको जीना हराम होगा 

Saturday 26 May 2018

सिर्फ एक बार सिर्फ एक बार  (x2)
दिल से मुस्तफा को तू पुकार होगा बेडा पार  (x2)

हजार बार उठेंगे कदम खुदा की तरफ  (x2)
बस एक बार चले आओ मुस्तफा की तरफ
ऐसे हैं सरकार मेरे ऐसे हैं सरकार
दिल से मुस्तफा को तू पुकार होगा बेडा पार (x2)

ग़म सभी राहतो तस्कीन में ढल जाते हैं
जब करम होता है हालात बदल जाते हैं (x2)
कोई देखे तो कहे उनकी दुहाई देकर  (x2)
या मुहम्मद से तो पत्थर भी पिघल जाते हैं
ऐसे हैं सरकार मेरे ऐसे हैं सरकार
दिल से मुस्तफा को तू पुकार होगा बेडा पार(x2)

कोई आ जाये तलब से भी सिवा देते हैं
आये बीमार तो हर दुःख की दवा देते हैं (x2)
गालियां देता है कोई तो दुआ देते हैं  (x2)
दुश्मन आ जाये तो चादर भी बिछा देते हैं
ऐसे हैं सरकार मेरे ऐसे हैं सरकार
दिल से मुस्तफा को तू पुकार होगा बेडा पार (x2)

दुआ को बाबे असर से गुजार कर देखो
दरे नबी पे खुदा को पुकार कर देखो 
शुमार हो नहीं सकते शुमार कर देखो
तुम उनसे दूर हो लेकिन वो तुमसे दूर नहीं
यकीं न आये तो उनको पुकार कर देखो
ऐसे हैं सरकार मेरे ऐसे हैं सरकार
दिल से मुस्तफा को तू पुकार होगा बेडा पार  (x2)

देख लो धुप मदीने का पता देती है
इश्क वालों को तो गर्मी भी मजा देती है (x2)
क्यूंकि सूरज की अगर एक किरण रोजाना  (x2)
खूब दीवारे मदीना का मजा लेती है 
ऐसे हैं सरकार मेरे ऐसे हैं सरकार
दिल से मुस्तफा को तू पुकार होगा बेडा पार (x2)

उनकी रहमत ने तो कतरे को दरया कर डाला
खाली दामन जिसको देखा उसको भर डाला  (x2)
मांगने गया भीक तो हमको गनी कर डाला
ऐसे हैं सरकार मेरे ऐसे हैं सरकार
दिल से मुस्तफा को तू पुकार होगा बेडा पार (x2)

Wo mera nabi hai naat lyric

wo jiske liye mahfile kaunain saji hai firdose bari jiske wasile se bani hai wo hashmi makki madniul arbi hai wo mera nabi mera nabi mera na...