Tuesday 19 June 2018

किस्मत में मेरी  चैन से जीना लिख दे
दुबे न कभी मेरा सफीना लिख दे

जन्नत तो ठिकाना है मगर दुनिया में ऐ कातिबे तक़दीर मदीना लिख दे
ताजदारे हरम हो निगाहे करम
हम गरीबों के दिन भी सवार जायेंगे
हमिये बे कैसा क्या कहेगा जहा
आपके दर से खली अगर जायेंगे
ताजदारे हरम हो निगाहे करम
कोई अपना नहीं गम के मरे हम
आप  के दर पे फर्याद लाये हैं हम
हो निगाहे करम मेरे आका
वरना चौखट पे हम आपका नाम ले ले के मर जायेंगे
हो निगाहे करम निगाहे निगाहे करम  x 8
वरना चौखट पे हम आपका नाम ले ले के मर जायेंगे
ताजदारे हरम हो निगाहे करम

ख़ौफ़े तूफान  बिजलियों का हैं डर
आप ही गर ना लेंगे हमारी खबर
हम मुसीबत के मरे किधर जायेंगे


मै कसो आओ आओ मदीने चले
आओ मदीने चले 6
इसी महीने चले
दुःख रंजो आलम सब छटते हैं


तजल्लियो की अजब है फजा मदीने में
निगाहो शौक की है इंतहा मदीने में
नमाजे इश्क करेंगे ऐडा मदीने में
किस्मत मे मेरी चैन से जीना लिख दे 
दुबे ना कबी मेरा सफीना लिख दे 
जन्नत भी बहत खोब मगर मात्र लिय
ऐकातिबेतक़दीर , मदीना लिख दे 

ताजदारे हरम हो निगाहे करम
हमगरीबो के दीन भी संवार जायेंगे 

Sunday 3 June 2018

Mera Beta Ya nabi kahne ke kabil ho gya

मेरा बेटा या नबी कहने के काबिल हो गया। ........
या नबी सलाम अलैक
या रसूल सलाम अलैक
या  नबी या नबी या नबी या नबी या नबी

 इश्के अहमद में बड़ा एजाज हासिल हो गया
मेरा बेटा या नबी कहने के काबिल हो गया

दर हकीकत उस घरी एहसास ये मुझको हुआ
जिस घरी ये छोड़ करके हाथ को मेरे खुदा
ये तेरे महबूब  की महफ़िल में शामिल हो गया

 इश्के अहमद में बड़ा एजाज हासिल हो गया
मेरा बेटा या नबी कहने के काबिल हो गया
या नबी या नबी  या नबी या नबी

या खुदा इसका नसीबा फूल की तरह खिले
उनके इश्के पाक की  दौलत खुदा इसको मिले
जिनके कल्बे पाक पे कुरान नाजिल हो गया
मेरा बेटा।  ........

 इश्के अहमद में बड़ा एजाज हासिल हो गया
मेरा बेटा या नबी कहने के काबिल हो गया
या नबी या नबी या नबी या नबी

मसलके अहमद रजा  इसको विरासत में मिला
बचपने  ही से मेरे आका के टुकड़ो पे पला
कमसिनी में ही मदीने का ये साईल हो गया

 इश्के अहमद में बड़ा एजाज हासिल हो गया
मेरा बेटा या नबी कहने के काबिल हो गया
या नबी या नबी या नबी या नबी

सबमे ये बांटे मोहब्बत ना  की ये जालिम बने
उम्मते महबूब का एक बा अमल आलिम बने
नाज हो मुझको की आलिम और फाजिल हो गया

 इश्के अहमद में बड़ा एजाज हासिल हो गया
मेरा बेटा या नबी कहने के काबिल हो गया
या नबी या नबी या नबी या नबी

ऐ जुनैदे कासमी देखा जो उसको झूमते
नामें  सरकार दो आलम पर अंगूठा चूमते
ये बिलाले  कादरी भी आज मायिल हो गया

 इश्के अहमद में बड़ा एजाज हासिल हो गया
मेरा बेटा या नबी कहने के काबिल हो गया
या नबी या नबी या नबी या नबी

naat sunne ke liye yaha click kare

ये दुनिया की मोहब़बत तो हमेशा ही ऱूलायेगी

ये दुनिया की मोहब्बत तो हमेशा ही रुलायेगी 
नबी से प्यार कर लो तुम वो जन्नत लेके जाएगी 

न हो आराम जिस बीमार को सरे ज़माने से 
उठा लाये वो थोड़ी खाक उनके आस्ताने से 
पढ़ो सल्ले अला देखो शिफा तो मिल ही जाएगी 

मोहम्मद मुस्तफा के नाम ने तूफान का रुखः फेरा 
जरा सा फैसला था दिल की कश्ती दुब जाने में 
नबी के नाम से यारो शिफ़ायत मिल ही जाएगी 

मोहम्मद की मोहब्बत दिने हक़ की शर्ते अव्वल है 
इसी में हो अगर खामी तो सब कुछ न मोकम्मल है 
मोहब्बत मेरे आका की मेरी किस्मत बनाएगी 

कभी जो याद आएगी मोहम्मद मुस्तफा की तो 
दरूदे पढ़ते रहना तुम ये तेरे काम आएगी 
तेरे दिल में अगर तनवीर मोहब्बत  मुस्तफा की है 
अजबे कब्र से फिर तो मोहब्बत ये बचाएगी 

गिरते गिरते मेरा दवा है संभल जाओगे
घर से जब नामे नबी लेके निकल जाओगे

मैंने माना की हसीं ताजमहल है लेकिन
गुम्बदे खजरा जब देखोगे मचल जाओगे

नजदीओ देख नहीं सकते रजा की ताकत
तेरा कमजोर कलेजा है दहल जाओगे 

Wo mera nabi hai naat lyric

wo jiske liye mahfile kaunain saji hai firdose bari jiske wasile se bani hai wo hashmi makki madniul arbi hai wo mera nabi mera nabi mera na...